ऋषिकेश,06फरवरी । संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने वर्ष 20 23 में आयोजित होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर विगत वर्षों का अनुभव लेते हुए प्रशासन से मांग की है कि वह चार धाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकेश प्रशासन को भी यात्रियों के पंजीकरण का सलाट आवंटित किया जाए।जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।इसी के साथ उन्होंने यात्रा का समय का प्रशासन द्वारा निर्धारित किए जाने का स्वागत किया है।
यह जानकारी संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने सोमवार को यात्रा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में आयोजित चार धाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों को हुई असुविधा का संज्ञान लेते हुए उसमें सुधार किए जाने के लिए वर्ष 2023 की यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन को 1000 से 1500 यात्रियों का आवंटित किए जाने की मांग की है ।जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की पंजीकरण के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक स्थानीय स्तर पर टिहरी पौड़ी और देहरादून को संयुक्त रूप से जोड़ने वाले नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाए। जिसका कार्यकाल केवल चार धाम यात्रा तक ही सीमित हो, उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देखने में आया कि यात्रा मार्गों पर यात्रा प्रशासन द्वारा बनाए गए बैरियर पर बाहर से आने वाले वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका गया और यात्रा बसों का संचालन रोकने से यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
संजय शास्त्री ने कहा कि यात्रा का पंजीकरण यदि ऋषिकेश यात्रा कार्य से ही किया जाए जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों की बैठक स्थानीय समस्याओं को लेकर 14 फरवरी को आयोजित की गई है।
पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष रूपकुंड भूपाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष डीजीएमओ यशपाल राणा गढ़वाल मंडल कांटेक्ट कैरिज के सचिव अजय बधानी भी मौजूद थे।
Leave a Reply