चार धाम यात्रा 2023 की तैयारी को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष यात्रियों की संख्या अधिक आने की संभावनाओं को देखते हुए समय पूर्व कार्यों को निष्पादित किए जाने के लिए किया निर्देश 15 मार्च से 31 मार्च तक ब्लास्टिंग रहेगी बंद


ऋषिकेश,0 7 फरवरी ।चार धाम यात्रा 2023 की तैयारी को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्ट से जुड़े प्रतिनिधयों के‌‌ विचारों को समायोजित करते हुए पिछले वर्ष के अनुभव को साझा करते हुए इस वर्ष बड़ी संख्या में यात्रियों की संख्या आने की संभावनाओं के चलते , ‌समय से पूर्व निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने के आदेश दिए ।

मंगलवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में आयोजित गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता और अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल‌ के संचालन में बैठक के दौरान वर्ष 2023 में यात्रा मार्गों के सुंदरीकरण पैदल मार्ग की स्थिति को दूरुस्त किए जाने, चारों धामों में स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल की समस्या का समाधान किए जाने, धामों में वाहन क्षमता को लेकर पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने ओर चार धाम में पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था की दृष्टि से घोड़े खचरो के पंजीकरण की सुविधाओं को  किए जाने के लिए निर्देशित किया।

वहीं धाम में जोशीमठ के समीपवर्ती क्षेत्रों में आवासीय व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया ,इसी के साथ उन्होंने जिलाधिकारियों द्वारा यात्रा सीजन 2022 का उपयोगिता के लिए कार्य करने वालों को‌ प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाये।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राज्य निर्माण विभाग द्वारा यात्रा मार्गो को गड्ढा मुक्त एवं उनके कार्य पूरे किए जाने के साथ यात्रा प्रारंभ करने से पहले ब्लास्टिंग कार्यों को 31 मार्च 2023 तक पूरी तरह बंद किए जाने के लिए निर्देशित किया ।

उन्होंने यह भी कहा कि बीआरओ द्वारा परीक्षण किए गए कार्यों को समय‌से पूरा कर ले ।बैठक में एनएच एवं हरिद्वार में चल रहे निर्माण कार्यों यात्रा मार्गों पर डेंजर सूचना पट लगाए जाने, मशीनों को उचित स्थान पर रखने, जैसे कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में भारी वाहनो को पार्किंग में खड़े किए जाने के लिए भी सुनिश्चित किए जाने की बात की।

बैठक में यात्रा स्टेशनों पर यात्रा की तालिका डिस्प्ले किए जाने को भी सुनिश्चित किए जाने की मांग की ,इसी के साथ सिंचाई विभाग द्वारा सीसी रोड का निर्माण किए जाने की मांग भी उठाई, परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रोटेशन की स्थापना एवं चार धाम यात्रा मैं जाने वाली बसों की संख्या का 15 मार्च से पहले निर्धारण किए जाने वाहनों की फिटनेस व चेकिंग स्टाफ की व्यवस्था उन्हें ग्रीन कार्ड दिए जाने के लिए निर्देशित किया, वहीं संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा प्रतिदिन यात्रा पर जाने वाले वाहनों की सूचना परिवहन विभाग, यात्रा प्रशासन संगठन को उपलब्ध कराने के लिए आदेश करते हुए तत्काल इस पर कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बसों की कमी होने पर 20 दिन पहले परिवहन विभाग को सूचित किया जाना होगा। उत्तखंड परिवहन निगम की बसों को भी यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए चारों धामों में धाम के हिसाब से बसों को संचालित किया जाना सुनिश्चित किया गया। बैठक में सभी स्थानों पर चिकित्सकों की नियुक्ति किए जाने के अलावा अन्य समस्याओं का निराकरण के जाने के बाद भी सामने रखी बैठक में सभी विभागों के अधिकारीयों ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया। बैठक में तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *