उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमितो के मामले को देख कर जो कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है, उसके तहत आज ऋषिकेश के सभी बाजार चौक चौराहे गली मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है । चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी रखे हुए हैं, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सिपाही सभी मुख्य चौक चौराहे व बाजारों व सड़कों पर मौजूद है।
रविवार की सुबह से ही कर्फ्यू का पूरा असर नजर आने लगा है । आवश्यक निधि की दुकानें फल सब्जी डेरी मेडिकल स्टोर तथा पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी जगह पर सन्नाटा पसरा हुआ है सभी मुख्य चौराहे बाजार झंडा चौक , मुखर्जी मार्ग ,घाट रोड , तिलक रोड़,हीरालाल रोड,रेलवे रोड़, क्षेत्र रोड, आदि सभी जगहों पर व्यवसायियों ने दुकानों के शटर बंद रखे हुए है, पुलिस द्वारा सड़क पर बेवजह घूमने वाले प्रत्येक वाहन और अन्य व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ की जा रही है और बेवजह घूम रहे लोगों को घर वापस लौटाया जा रहा है।
बताते चलें कि कल उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट 2757 रिकॉर्ड मामले व 37 मृत्यु हुई है। ऋषिकेश , मुनि की रेती व आसपास के क्षेत्रों से एम्स में 199 मामले आने से ऋषिकेश क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है जिस कारण राज्य सरकार द्वारा 30 अप्रैल तक शनिवार और इतवार को पूरी तरीके से कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है