राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर जायज निर्माणों पर ‌नही गरजेगी जेसीबी-प्रवीण कुमार व्यापारी नेताओं का होमवर्क लाया रंग,संतुष्ट दिखे एन एच अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता ने हरिद्वार रोड़ का किया मुआयना


ऋषिकेश, 13 फरवरी ।राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नही गरजेगी जे सी बी,एन अधिकारी अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के साथ शहर के व्यापारियों की वार्ता में कुछ यही निष्कर्ष निकलकर सामने आया।

बैठक के उपरांत एन एच अधिकारी ने हरिद्वार रोड़ का स्थलीय निरीक्षण भी किया जिसमें विभिन्न स्थानों पर की गई नपाई में भी कहीं से भी कोई कमी नही पायी गई।

सोमवार को लोनिवि के अतिथि गृह में अधिशासी अभियंता खण्ड डोईवाला प्रवीण कुमार के साथ व्यापक मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र व महामंत्री प्रतीक कालिया के साथ व्यापारियों की बैठक सफल रही।व्यापारी नेताओं द्वारा किए गये जबरदस्त होमवर्क व तमाम रिकॉर्डो को एन एच अधिकारी के समक्ष प्रस्तूत किया गया।इसके अलावा अनेकों व्यापारियों ने भी अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के नक्शे एवं लोनिवि एवं अन्य विभागों द्वारा जारी किए गये एन ओ सी के दस्तावेज अधिशासी अभियंता के समक्ष रखे, जिन्हें देख वह पूरी तरह से संतुष्ट नजर आये।

उन्होंने व्यापारियों को स्पष्ट शब्दों में आश्वस्त किया कि सड़क चौड़ीकरण के आभियान में किसी भी व्यापारी के साथ नाजायज कारवाई नही की जायेगी।उन्होंने व्यापारियों द्वारा दिए गये अभिलेखों की जांच के बाद जल्द ही एक बैठक की बात कही।

बैडक में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल,पार्षद रीना शर्मा,रवि जैन,नवनीत नागलिया, विजेंद्र गौड, मधु जोशी ,सुनील गुप्ता, आशु डांग , नवल कपूर ,अभिषेक शर्मा, विनोद अग्रवाल ,बर सिंह बर्थवाल, कमल मल्होत्रा ,सरदार परमजीत सिंह डंग, राजेश बत्रा अनिल कुमार प्रदीप कुमार हिमांशु गुलाटी शैलेंद्र कुमार जैन, राजेश बंसल ,अश्वनी गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,कपिल कुमार, शैलेंद्र चौहान ,अशोक गोस्वामी ,अतुल सरीन, बंटी जायसवाल ,मुकेश चौहान ,अखिल गुप्ता ,दिनेश सिंघल, ललित कुमार ,मनोहर लाल चावला, प्रवीण गुप्ता ,सत्य प्रकाश गुप्ता ,सुनील ग्रोवर आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *