ऋषिकेश ,18 अप्रैल । ऋषिकेश -हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्थित गुमानीवाला के निकट एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की उस समय मौत हो गई ,जब वह अपने पोते के साथ मोटरसाइकिल के पीछे बैठ कर घर जा रही थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की दोपहर 12:00 बजे चंद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय फतेह राम उम्र 80 वर्ष निवासी शक्ति विहार कॉलोनी गली नंबर 2 गुलजार फार्म श्यामपुर ऋषिकेश अपने पोते शिवप्रसाद के साथ गुमानीवाला से एक चिकित्सक को दिखाकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर वापस अपने घर जा रही थी, कि अचानक वह सड़क पर गिर जाने के कारण घायल हो गई। जिसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। जो कि मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply