यूपी के चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ,
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
लखनऊ / चित्रकूट 18 अप्रैल । यूपी के चित्रकूट जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। चित्रकूट झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास रविवार सुबह डंपर और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुघर्टना के दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से किसी तरह घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं|