ऋषिकेश /हल्द्वानी 18 अप्रैल ।भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड सरकार से चार बार के लोकसभा सांसद और दो बार विधायक रहे बच्ची सिंह रावत का आज एम्स अस्पताल ऋषिकेश में निधन हो गया है जिससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई।
बताते चलें कि बच्ची सिंह रावत को शनिवार की अपराह्न हेली एंबुलेंस से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया जहां उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया और चिकित्सकों के द्वारा शुरुआती जांच में पाया गया था कि उनको सांस लेने में तकलीफ और उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत पाई गई और उन्हें विभिन्न परीक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें उचित उपचार हेतु आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया परंतु फिर भी बच्ची सिंह रावत की अचानक से तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश सिंह रावत ने बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
Leave a Reply