Advertisement

कोरोना की मार से बाजार की हालत पस्त, 1427 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम


देश में प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी से दहशत पैदा कर रही
निवेशक सतर्क हैं, आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला

नई दिल्ली 19अप्रैल । आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। देश में प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी से दहशत पैदा कर रही है। इसलिए निवेशक भी सतर्क हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,061.72 अंकों (2.17 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 47770.31 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 359.90 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 14258 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.29 अंक या 1.53 फीसदी टूटा। आज 183 शेयरों में तेजी आई, 615 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में 1427.62 अंकों (2.92 फीसदी) की भारी गिरावट आई और यह 47404.62 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 407.90 अंक (2.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 14209.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 2.75 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1626 से अधिक लोगों की जिंदगी संक्रमण ने ले ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!