नई दिल्ली 19 अप्रैल । आज कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मामले को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । जिसमे दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोरोना संक्रमण के दिल्ली मैं हालात को बेकाबू होता हुआ देखते हुए बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए आज रात से 26 अप्रैल तक 1 हफ्ते के लिए पूर्ण रूप से दिल्ली प्रदेश में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। बैठक में फैसला लिया गया कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यह काफी जरूरी बन गया है ।
बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 23500 मामले आए हैं और दिल्ली में 100000 कोरोना टेस्ट रोजाना हो रहे हैं।
बाजारों में लोगों की भीड़ को देखते हुए और जमाखोरी को रोकने के लिए सभी जरूरी सामान को खरीदने व जरूरी सेवाओं के लिए कुछ छूट जारी रहेगी।
इन हालातों को देखकर दिल्ली मैं काम करने वाले कामगार मजदूर व श्रमिक अपने-अपने राज्यों व जनपदों में स्थित अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भारी तादाद में उमड़ पड़े।
Leave a Reply