आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य अवधूत बाबा अरुण गिरी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात 22 मई को ऋषिकेश से प्रारंभ की जाने वाली शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 1008 कलश गंगाजल यात्रा का शुभारंभ किए जाने का दिया निमंत्रण


ऋषिकेश, 02 अप्रैल । आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज, एनवायरमेंट बाबा, उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर 22 मई से प्रारंभ की जाने वाली वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 1008 कलश गंगाजल यात्रा का शुभारंभ किए जाने का निमंत्रण दिया।

रविवार को आह्वान पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधूत बाबा अरुण ‌गिरी‌‌ ने मुख्यमंत्री को आगामी कार्यक्रम, पदयात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि.वीर सैनिक शहीद और देश की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले जन समुदाय की आत्मा की शांति के लिए ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट से 22 मई से यात्रा शुभारंभ किया जाएगा, इस दौरान 1008 कलश गंगाजल भरकर महामृत्युंजय मंत्र द्वारा प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा एवं श्रीनगर जम्मू कश्मीर आदि गुरु शंकराचार्य जी के टेकरी पर 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शिव मंदिर में संत एवं नागा साधुओं द्वारा शिव मंदिर पर अभिषेक किया जाएगा ,आहवाहन पीठाधीश्वर के नेतृत्व में श्री पंच दशनाम आहवाहन अखाड़ा के सानिध्य में परम गुरुदेव भगवान महायोगी पायलट बाबा के आशीर्वाद से यात्रा‌ का आरंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *