तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गंगा स्नान कर धूमधाम से मनाया गया बैसाखी का पर्व, सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद करी सुख समृद्धि की कामना, ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की कड़ी मशक्कत
ऋषिकेश, 14 अप्रैल । देश के विभिन्न प्रांतों से आए तीर्थ नगरी ऋषिकेश में वैशाखी के पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट , राम झूला ,लक्ष्मण झूला सहित अन्य गंगा घाटों पर शांतिपूर्ण तरीके से हर हर गंगे के उद्घोष के साथ पुण्य की डुबकी लगाई।
शुक्रवार को वैशाखी के पर्व पर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां फसल काटकर खुशियां मनाई गई, वहीं देवभूमि के तमाम गुरूद्वारों में आयोजित गुरुवाणी सुनने के लिए दिन भर संगतों से गुलजार रहे।
देवभूमि ऋषिकेश में बैसाखी पर्व पर उत्सव सरीखा माहौल रहा। पर्व पर सुबह चार बजे से ही स्नान का क्रम शुरू हो गया था। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया। इस बार वैशाखी पर्व पर गंगा स्नान को श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं की गंगा स्नान करने के लिए भीड़ उमड़ी। वहीं, गंगा स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए ।
इन सबके बीच गुरुद्वारा श्री सिंह सभा,गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट एवं निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद सुख समृद्धि की कामना की। सुबह से ही सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे में पहुंचने लगे थे। रागी जत्था ने शबद कीर्तन के माध्यम से सिख संगत को निहाल कर दिया। कीर्तन के द्वारा गुरु की शिक्षाओं और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया। के चलते तमाम गुरुद्वारों पर रोशनी के लिए लडियां लगाई गई थी ।
वही बैसाखी के अवसर पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक प्लान के दोपहर तक लागू न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात निरीक्षक रमाकांत सेमवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ,एसआई डीपी काला को देश के अन्य प्रांतों से वैशखी का स्नान करने आने वाले यात्रियों के वाहनों को नियंत्रित करने के लिए पसीना बहाता देखा गया, जिनका कहना था कि ऋषिकेश में यातायात 10:00 बजे बाद अचानक बढ़ना शुरू हुआ, जिसके कारण काफी संख्या में वहान ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। यही हाल ऋषिकेश से तपोवन तक रहा। जहां थाना मुनिकीरेती प्रभारी रितेश शाह द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पूर्णानंद की पार्किंग में वाहनों को पार्क करवाया गया।
Leave a Reply