केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों के रजिस्ट्रेशन पर फिर से 3 मई तक लगी रोक, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी मे भारी बारिश और बर्फबारी के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रशासन ने उठाया कदम


ऋषिकेश/ रुद्रप्रयाग29 अप्रैल। उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी मे बारिश और बर्फबारी की भारी संभावना को देखते हुए चार धाम यात्रा में विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर फिलहाल प्रशासन द्वारा 3 मई तक रोक लगा दी गई है।

गढ़वाल अपर आयुक्त प्रशासन नरेंद्र सिंह क्वारियाल ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए 3 मई तक पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई है क्योंकि 1 मई तक के लिए फिलहाल केदारनाथ धाम के 30,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जबकि प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में 18000 यात्रियों के लिए ही व्यवस्था हो पाती हैं । जिनके पहले से रजिस्ट्रेशन  हो रखे हैं उनके लिए फिलहाल कोई रोक नहीं है। केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों को बारिश तथा बर्फबारी से होने वाली परेशानियों से बचने और उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटन विभाग प्रशासन द्वारा आगे के लिए फिलहाल 3 मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। जो कि अगले आदेश तक मान्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *