ऋषिकेश 20 अप्रैल। उत्तराखंड चारधामों में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 18 मई को मंगलवार प्रात: 4.15 बजे खुलेंगे। श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई सोमवार प्रात:5 बजे खुलेंगे। श्री गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई शनिवार को प्रात: 7 बजकर 31 मिनट पर खुलेंगे।
(परंपरागत रूप से श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते है जोकि 14 मई से शुरू एवं 15 मई 2021 प्रात: तक है। श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शुक्रवार 14 मई मध्यान 12 बजकर 15 मिनट को खुल रहे हैं।द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर भगवान के कपाट 24 मई पूर्वाह्न में खुलेंगे।
तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 17 मई मध्यान 12 बजे खुलेंगे।चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट 17 मई को पूर्वाह्न खुल रहे हैं।श्री हेमकुंड साहिब एवं श्री लक्ष्मण मंदिर लोकपाल तीर्थ के कपाट 10 मई को दर्शनार्थ खुल रहे हैं। कपाट खुलने के दौरान कोविड-19 बचाव हेतु जारी एसओपी का पालन होगा तथा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, सेनिटाईजेशन, अनिवार्य रहेगा देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी है।
Leave a Reply