दिल्ली में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं
सोमवार को बीते 24 घंटे में 23,500 कोरोना के नए मामले सामने आए थे
नई दिल्ली 20 अप्रैल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। सीएम केजरीवाल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सुनीता केजरीवाल ने भी खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। दिल्ली में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे में 23,500 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। रविवार को 24 घंटे में लगभग 25,500 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर की रफ्तार 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत पहुंच गई। बढ़ते मामलों के देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। 26 अप्रैल सोमवार सुबह तक रहेगा। बेकाबू मामलों से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में बेड की भारी किल्लत हो गई है। लोगों को इलाज कराने के लिए न तो बेड मिल रहे हैं और न ही दवाई। ऑक्सीजन की भी काफी कमी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों में लॉकडाउन का डर अब साफ दिखने लगा है। सोमवार की घोषणा के बाद भारी संख्या में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा होने लगी है। गोद में बच्चे और सिर पर सामानों की गठरी लेकर अपने गांव की ओर जाने लगे हैं।
Leave a Reply