ऋषिकेश 31 मई । ऋषिकेश एम्स मार्ग पर तेज गति से आ रही स्कार्पियो की टक्कर से दो गायों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद हिंदू संगठनों में तीब्र रोष उत्पन्न हो गया है। जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने एम्स में पुलिस चौकी का घेराव किया।
बुधवार कि सुबह एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि एम्स के बाहर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दो गाए घायल हो गई, जिसकी सूचना पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए। जिन्होंने स्कार्पियो चालक को घेर कर पुलिस के हवाले किया।
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की मांग थी, कि वह तत्काल दुर्घटना करने वाले स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी कर उसके विरूद्ध कार्रवाई करें। जिनका का कहना था कि स्कार्पियो चालक शराब के नशे में था। वही पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और वह जांच कर रहे हैं।