ऋषिकेश 04 जून। मुख्यमंत्री मा० पुष्कर सिंह धामी ने विश्व ग्रीष्मकालीन खेल जर्मनी जा रहे सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।
स्पेशल ओलंपिक द्वारा आयोजित विश्व ग्रीष्म कालीन खेल २०२३ बर्लिन का आयोजन 17 जून से 25 जून जर्मनी में हो रहा है,। एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड डीबीपीएस रावत ने बताया कि हमारे सम्पूर्ण भारतवर्ष से 198 एथलीट, 57 कोच प्रतिभाग कर रहे हैं। वहीं स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड से 2 एथलीट हिमांशु बिष्ट व हर्षित कुमार प्रतिभाग करेंगे, दोनों ही एथलीट का चयन फुटसल खेल हेतु हुआ है।
वहीं दूसरी ओर तीन कोच भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेंगे जिसमें जितेंद्र कुमार ( फुटबाल), उपदेश उपाध्याय ( वॉलीबाल), जगदीश सिंह चौहान ( वॉलीबॉल) हेतु चयनित हुए हैं।इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर सभी प्रतिभागियों व राज्य समिति कें सदस्यों से मुलाकात की।
क्षेत्रीय निदेशक डी बी पी एस रावत ने सभी प्रतिभागियों को राज्य के ओर से टीशर्ट प्रदान कर विजय होकर लौटने के लिए कहा।कार्यक्रम में एस ओ बी राज्य संरक्षक राजेश भट्ट, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, फैमिली फोरम अध्यक्ष योगेश गुरुवाणी, प्रोग्राम मैनेजर अंकुर अग्रवाल, युवा प्रतिनिधि मुकुल थापा,राज्य सदस्य विजयलक्ष्मी, मधु रावत, राखी पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।