ऋषिकेश, 22जून । गंगा जी में स्नान करते वक्त बह रहे बच्चे के लिए देवदूत बनकर आए रमेश अरोड़ा ने बचाई जान।
गुरुवार की सुबह जी -20 समिट के कारण त्रिवेणी घाट पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, जिस कारण से दत्तात्रेय घाट पर गंगाजी को बंद कर रखा है, तथा गंगा स्नान करने आने वाले लोगों को दत्तात्रेय घाट पर ही स्नान करना पड़ रहा है ।जहां गंगा नदी गहरी तथा बेग के साथ बहती है, जिस कारण से स्नानार्थियों को पता नहीं चल पाता ,कि गहराई कितनी है। इसी के चलते दत्तात्रेय घाट पर बाहर से आए हुए परिवार का बच्चा गंगा की तेज धार में फस कर बहने लगा तथा मदद के लिए अपने परिजनों से अग्राह्य करने लगा बच्चे के पिता ने प्रयास किया।
लेकिन तेज जलधारा में उनकी हिम्मत जवाब दे गई, ऐसे में देवदूत बनकर आए सोमेश्वर महादेव एवं मां गंगा मैया के अनन्य भक्त रमेश अरोड़ा जो प्रतिदिन की भांति मां गंगा मैया की आराधना कर रहे थे ।बच्चे के द्वारा मदद की आवाज उनको सुनाई दी, तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा में छलांग लगा दी और बच्चे को सकुशल गंगा जी से निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिया।
Leave a Reply