बीएससी के छात्र की  गंगा में नहाते हुए डूबकर हुई मौत, मां का रो रो के हुआ बुरा हाल


ऋषिकेश 22 जून। ,। ऋषिकेश हरिद्वार घूमने आए  बिजनौर के एक परिवार , का एक बेटा जो बीएससी का छात्र था उस समय गंगा में डूब गया, जब वह स्नान कर रहा था ।

घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मूलनिवासी महावतपुर बिजनौरअवनीश 19 वर्ष पुत्र ब्रहपाल सिंह अपनी मां किरण और बुआ के साथ हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आए थे ।कि गुरुवार की शाम 9:45पर सभी के साथ अवनीश गंगा में स्नान करने के लिए गया और वह अचानक डूब गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसकी सूचना पर पहुंची, जल पुलिस ने अवनीश को गंगा से निकालकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि मां किरण दिल्ली के राम नगर शाहदरा ज्योति नगर मैं रह रही है। और वहां एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करती है, जोकि अवनीश बिजनौर धामपुर में बीएससी का छात्र है जिसकी छुट्टी होने के कारण हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने आई थी, कि यह हादसा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *