जी-20 की बैठक में प्रतिभाग करने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित की गई – भव्य गंगा आरती आरती देख विदेशी मेहमान हुए अभिभूत, गंगा के प्रति जताई श्रद्धा -प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित राज्य के अनेकों मंत्रियों ने किया मेहमानों का स्वागत

ऋषिकेश 28 जून । उत्तराखंड में भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक की समाप्ति के उपरांत ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर विदेशी मेहमानों के स्वागत में आयोजित सुंदर भजनों की प्रस्तुति के साथ भव्य गंगा आरती के बाद के गए स्वागत से हुआ ।जिसे देखकर सभी विदेशी मेहमान गंगा मां के प्रति अभिभूत हो गए और उन्होंने श्रद्धा भाव के साथ मां गंगा की आरती कल गंगा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।बुधवार की शाम को ठीक 6:30 बजे प्रारंभ हुई आरती में जी-20 सदस्य देशों, के आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधियो ने भारत की अनूठी पेशकशों को रेखांकित किया था विदेशी मेहमानों के स्वागत में आयोजित आरती के दौरान सर्वप्रथम भानु मिश्रा द्वारा विदेशी मेहमानों का उत्तरीय के साथ पुष्पमला पहना वाह तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया । जिसके पश्चात विजेंद्र वर्मा द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई जिसे सुनकर सभी विदेशी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए ।

श्री गंगा सभा में विदेशी मेहमानों को दिया भेंट स्वरूप गंगाजल रुद्राक्ष की माला
विदेशी मेहमानों के स्वागत में श्री गंगा सभा के ब्राह्मणों ने धूप और ज्योत आरती की जिसके बाद उन्हें श्री गंगा सभा की ओर से भेंट स्वरूप गंगा जली रुद्राक्ष की माला भांग से बना अंग वस्त्र पंचमेवा का प्रसाद एक थैला दिया गया।

गंगा आरती को देखने के लिए नगर के मुख्य चौराहे पर लगाई गई थी बड़ी एलइडी

6:30 त्रिवेणी घाट पर प्रारंभ हुई विदेशी मेहमानों के स्वागत में गंगा आरती को देखने के लिए आमजन के लिए नगर के कई चौराहों पर लगाई गई थी बड़ी एलइडी जहां लोगों की बड़ी भीड़ जमा थी।

विदेशी मेहमानों के स्वागत में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सहित राज्य के मंत्रियों ने किया स्वागत

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कृषि मंत्री गणेश जोशी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,देहरादून के  नगर निगम महापौर सुनील गामा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ,ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेंद्र अग्रवाल विनय उनियाल सहित सभीअधिकारी उपस्थित थे।

इससे पहले परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने जी-20 के इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के सदस्यों का महर्षि महेश योगी आश्रम में भारतीय पद्धति से
ऋषिकुमारों ने शंख ध्वनि, तिलक व पुष्प वर्षा कर किया । जहा परमार्थ निकेतन के आचार्यो व ऋषिकुमारों ने योगाचार्य गंगा नन्दिनी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में महर्षि महेश योगी आश्रम (बीट्ल्स आश्रम) भी पहुंचे।
ज्ञात हो कि 26-28 जून, 2023 को तीसरी जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक ऋषिकेश, उत्तराखंड में सम्पन्न हुयी। जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया तथा इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा की गयी।
जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप बुनियादी ढांचे के निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें बुनियादी ढांचे को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करना, गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे के निवेश के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए नवीन उपकरणों की पहचान करना शामिल है। साथ ही भावी शहारों के समावेशी, टिकाऊ और लचीला विकास पर चर्चा हुई।
औपचारिक चर्चाओं के पश्चात प्रतिनिधियों ने ऋषिकेश की समृद्ध संस्कृति और सौन्दर्य और मनोरम प्राकृतिक परिदृश्यों का आंनद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!