डॉक्टर्स डे पर लांयस क्लब रायँल ने शहर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे चिकित्सकों को  किया सम्मानित

ऋषिकेश 2 जुलाई। – डॉक्टर्स डे पर शनिवार को लांयस क्लब रायँल ने शहर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे चिकित्सकों को सम्मानित किया।इससे पूर्व क्लब के नये सत्र की शुरुआत सुबह गऊओं को चारा देकर की गई।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के नए अध्यक्ष लायन सुशील छाबड़ा, सचिव लायन सुमित चोपड़ा, एवं कोषाध्यक्ष लायन अरविंद किंगर ने नए साल की शुरुआत गौ सेवा द्वारा गायो को चारा डाल के की।इसके उपरांत  चिकित्सक दिवस के उपलक्ष पर डॉक्टरों का सम्मान किया जिसमें डॉ. आरके भारद्वाज, डॉ. इंदु भारद्वाज, डॉ. वी के पुरी, डॉ. विनिता पुरी, डा हरिओम प्रसाद , डा रितु प्रसाद,डा प्रियंका गोयल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने कहा कि कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा रूप होते हैं।

क्लब सचिव सुमित चौपड़ा ने कहा कि चिकित्सक के लिए चिकित्सा सेवा और मानवता से बढ़कर कोई कार्य नहीं हैं। इसलिए आज के दिन सभी चिकित्सक, चिकित्सा सेवा का व्रत लेकर मानवता की सेवा में लगते हैं।

चिकित्सकों के लिए मानवता के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं हैं।उनका हम सबको सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर परधीरज मखीजा, पंकज चंदानी, अतुल जैन,अरविंद किंगर,चाहत चौपड़ा आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!