ऋषिकेश 9 जुलाई। -मानव सेवा के लिए कटिबद्वता के साथ कार्य कर रहे लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल सदस्यों के बारिश भी हौसले नही डिगा पायी ।
रविवार की दोपहर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार क्लब ने तेज बारिश के बावजूद एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल भेंट की।ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांग की आखें खुशी से चमक उठी।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नही है।ऐसे लोगों की हर संभव मदद क्लब की और से की जाती रही है।ये मिशन आगे भी जारी रहेगा ।
क्लब के सचिव सुमित चौपड़ा ने इस मौके पर कहा कि समाज में दिव्यांग व्यक्तियों को दया की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्हें सहयोग और सम्मान की आवश्यकता होती है। कहा कि हमें एक ऐसा समाज की स्थापना करनी चाहिए जहां दिव्यांग व्यक्ति भी आम आदमी की तरह रह सके।
कार्यक्रम में धीरज मखीजा ,सुशील छाबड़ा ,राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, गुड्डू सिंह, पंकज चंदानी, अरविंद किंगर आदि मोजूद रहे।
Leave a Reply