कावड़ यात्रा के दृष्टिगत 13 जुलाई और 14 जुलाई 2023 को जनपद के यात्रा मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय, प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के हुए आदेश
ऋषिकेश देहरादून 12जुलाई। 4 जुलाई से श्रावण मास के चलते कावड़ यात्रा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासनिक डॉ शिव कुमार बरनवाल ने कल 13 जुलाई और 14 जुलाई 2023 को जनपद के यात्रा मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय, प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
प्राप्त आदेशानुसार 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाले श्रावण मास में कावड़ की यात्रा के मद्देनजर यात्रा में आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या होने के कारण यात्रा मार्ग अव्यवस्थित और अवरुद्ध हो जाता है जिस कारण यातायात की समस्या बनी रहती है अतः उपरोक्त के चलते प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जनपद के अंतर्गत पड़ने वाले कावड़ यात्रा मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र, प्राइवेट स्कूलों को 13 जुलाई और 14 जुलाई 2023 को बंद किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी , और उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को आदेश प्रेषित कर दिए हैं।
Leave a Reply