कोरोना संक्रमण के प्रति चिकित्सकों ने भद्रकाली चेक पोस्ट पर जागरूकता अभियान के दौरान वितरित किए मास्क व सैनिटाइजर
ऋषिकेश,21 अप्रैल ।कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों की आवश्यक जांच के दृष्टिगत जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानो पर स्थापित की गई, चैक पोस्टो पर कोरोना संक्रमण के प्रति जिलाधिकारी द्वारा जनपद के भद्रकाली, नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी मार्ग, तपोवन, सुवाखोली, कीर्तिनगर, चम्बा, घनसाली, चिरबिटिया, देवप्रयाग, कुमाल्डा लोगों को जागरूक किए जाने के साथ चिकित्सकों द्वारा मास्क व सैनिटाइजर्स का वितरण किए जाने के दिए गए निर्देश के अनुपालन में जन जागरूकता अभियान के दौरान डॉक्टर जीएस भंडारी व डॉ आशीया अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड-19 की जांच के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक जांच करवाए जाने की प्रेरणा दी गई।
वही उन्होने कहा है कि बाहरी राज्यो से आने वाले व्यक्तियों को बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट एवं राज्य अन्तर्गत आने वाले व्यक्तियों को बिना थर्मल स्कैनिगं के किसी भी दशा में जनपद में प्रवेश न कराया जायेगा। साथ ही रैण्डम सैम्पलिंग की कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई है। इस भद्र काली चेक पोस्ट पर आने वाले सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर देते हुए लोगों को दो गज की दूरी मास्क जरूरी के स्लोगन से भी अवगत कराया। दोनों चिकित्सकों ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को जागरूक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
Leave a Reply