Advertisement

व्यापार मंडल ने व्यापारियों को बिना विश्वास में लिए बाजार बंदी पर रोष जताया


 ऋषिकेश /हरिद्वार 21अप्रैल । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं प्रांतीय व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने संयुक्त रूप से बैठक कर बार-बार बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए बाजार बंदी पर रोष जताया। सुनील सेठी, प्रांतीय जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल ,  सुनील सेठी ,संजय त्रिवाल ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री लाॅकडाउन न लगाने  ओर आर्थिक स्तिथि न प्रभावित होने की बात अपने सम्बोधन में करते हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बार-बार बाजारों की समय सीमा में बदलाव कर दुकानें बंद होने के आदेश जारी कर व्यपारियों के साथ कुठाराघात कर रहे हैं क्या कोरोना व्यापारियो से ही फैलता है। उन्होंने जगह-जगह चुनावी रैलियों बैठकों में भारी भीड़ पर कोई कार्यवाही नहीं लेकिन आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारी का जीना मुहाल कर दिया है।

सरकारों ने पहले  ही कुंभ में बंदिशें लगाकर व्यापार को चौपट कर दिया है। अब पुनः बाजारों में अघोषित बंदी कर व्यपारियों को आत्महत्या करने पर सरकारें मजबूर कर रही है। 

व्यापारियों का यह भी कहना है कि वह लोग पिछले 1 साल से कोरोना की मार झेल रहे व्यापार को किसी तरीके से अब जाकर उबरने का मौका मिला है अभी तुरंत इस तरह के बाजार बंदी के निर्णय से व्यापारी वर्ग घुटनों के बल आ जाएगा ।परंतु यदि इस साल भी करोना के डर से बाजार का यही हाल रहा तो उन्हें मजबूरन कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ेगा

उन्होंने कहा कि अगर सरकारों को लाॅकडाउन लगाना है तो हमे राहत पैकेज के रूप में टैक्स ,बैंक की किस्तों में छूट, राशन, बिजली-पानी के बिल स्कूलों की फीस माफी  आदि से राहत देनी चाहिए, अन्यथा व्यापारी कोरोना से मरे या न मरे लेकिन बाजार बंदी से जरूर मर जायेगा। बैठक में रोष जताने वालों में मुख्य रूप से विकास तंत्रिवाल, मोहनदास गोस्वामी, धर्मपाल खिलन, अजय रावल, गगन गुगनानी, अंकुर सक्सेना, राजेश अग्रवाल, ऋषभ गोयल, गोपाल दास, संजीव सक्सेना, राजीव सक्सेना, सूरज कुमार, सुरेश शाह, राजेश खन्ना, सुनील कुमार, बिट्टू शाही, विनय सिंघल, अंकुर शर्मा  आदि व्यापारी गण उपस्तिथ रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *