ऋषिकेश, 08 अगस्त । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरानी चुंगी के निकट से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मंगलवार की सुबह ऋषिकेश कोतवाली पर भारद्वाज हॉस्पिटल बरसाती नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां शव की शिनाख्त रमाकांत पुत्र स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की देर शाम को हुई मूसलाधार वर्षा के दौरान शायद यह व्यक्ति नाले में गिर गया जिसके कारण इसकी मौत हुई है।