ऋषिकेश, 22 अप्रैल ।सिडकुल हरिद्वार में गोदरेज कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी की अपने घर में रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार हरिद्वार स्थित सिडकुल मे गोदरेज कंपनी मे कार्यरत विनोद राणा 28 वर्ष पुत्र सुल्तान सिंह राणा निवासी खाण्ड गांव, बुधवार की शाम को कंपनी से अपने घर आया ।और नहाने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। लेकिन जब वह गुरुवार की सुबह देर तक नहीं उठा तो उसके पिता सुल्तान सिंह ने उसे उठाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कमरा बाहर से बंद था । जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा । तो वह अपने बैड पर पड़ा हुआ था। इसके बाद दरवाजा तोड़कर वह अंदर गए, और आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी ।
जब तक उसे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया ।वह दम तोड़ चुका था। चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में पहुंचने के बाद मृत घोषित कर दिया ।जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। मृतक के पिता सुल्तान सिंह का कहना है ,कि वह बिल्कुल ठीक-ठाक था ।लेकिन उसकी मौत कैसे हो गई, उन्हें नहीं मालूम , उसका किसी से भी कोई विवाद भी नहीं था। जो कि मिलनसार था, जिसके दो भाई एक बहन भी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply