ऋषिकेश 14 अगस्त। निर्मल आश्रम ऋषिकेश के परिसर में पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज का पावन जन्मदिन बड़े ही श्रद्धा सत्कार प्रेम और उत्साह के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर आश्रम के गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ संपूर्ण के भोग भी डाले गए ।रोजाना शिक्षा, चिकित्सा, भोजन, अन्न व विभिन्न प्रकार से हजारों लोगों के सेवा करने वाले निर्मल आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा जोध सिंह महाराज के जन्मोत्सव के मौके पर आश्रम को विधिवत सजाया गया सुबह अखंड पाठ संपूर्ण भोग के बाद संतो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया ।
भंडारे के पश्चात आश्रम के महंत राम सिंह महाराज व संत जोध सिंह महाराज द्वारा केक काटने की रस्म भी अदा की गई । वही देश-विदेश और ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्रों से आये हजारो की संख्या में संगत ने इस अवसर पर उपस्थित होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त कर महंत राम सिंह महाराज के हाथों प्रसाद भी ग्रहण किये ।
इस अवसर पर कई प्रकार के बने व्यंजनों के गुरु का अटूट लंगर चलता रहा तथा साधु-सतों असहाय गरीबों के लिए रोजाना चलने वाले अन्नक्षेत्र में भी लोगों के लिए विशेष व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी वही गरीबों को कपड़ा जूते चप्पल छाता कमंडल बर्तन आदि भी वितरित किए गए ।
इस अवसर पर सरदार बिक्रमजीत सिंह स. करमजीत सिंह ललिता कृष्णा स्वामी डॉ सुनीता शर्मा अमृतपाल डंग आत्म प्रकाश कोचर (बाबूजी) अजय शर्मा स. बलविंदर सिंह राजेश गुप्ता स. हरमनप्रीत सिंह अशोक जोशी दिनेश शर्मा स. गुरजिंदर सिंह सम्मी पैन्यूली स. शमशेर सिंह स. गुरजिंदर सिंह जोहल गुरदीप सिंह हैप्पी सिंह देवेंद्र सिंह भट्ट रामजीवन सिंह अनिल की किंगर अमन कक्कड़ आदि सैकड़ों की संख्या में संगत सेवादार और भक्तजन उपस्थित रहे ।
Leave a Reply