ज्वेलरी शॉप में ज्वेलरी देखने के बहाने लाखों रुपए के गहनें उड़ने के आरोपी एक महिला व पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार एवं माल भी किया बरामद 


ऋषिकेश 20 अगस्त ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत श्यामपुर चौकी क्षेत्र में ज्वेलरी की शॉप में गहनें देखने के बहाने आए एक महिला और एक पुरुष द्वारा करीब ₹4,00,000 की जेवरात चोरी करने के आरोप में महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उनके पास से घटना में प्रयुक्त होने वाली कार और ज्वेलरी को भी बरामद कर लिया गया है।ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में सरत सिंह पवार पुत्र  बलबीर सिंह पवार निवासी प्रगति पुरम लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उनकी लक्कड़ घाट रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में दिनांक 17 अगस्त 2023 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग चार लाख की ज्वेलरी चोरी की गई। इस सूचना पर पुलिस द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात आज दिनांक 20 अगस्त 2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास से  रोहित उर्फ नन्हे पुत्र राम सिंह निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, और
सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को चोरी में प्रयुक्त कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR20AW2621 तथा चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से निम्न माल को भी बराबर कर दिया गया है। -04 अंगूठी पीली धातु
2-01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु
3-04 मांग टीका पीली धातु
4-02 मंगलसूत्र पीली धातु
5-घटना में प्रयुक्त कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR20AW2621पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम लोग ज्वेलरी की दुकान में सामान लेने के बहाने गहने आदि चोरी करते हैं हम लोगों के द्वारा कुछ दिन पहले भी श्यामपुर में एक दुकान से इसी तरह ज्वेलरी चोरी की गई थी आज हम इस ज्वेलरी को लेकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे।दोनों अभियुक्त गणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *