ऋषिकेश,23 अप्रैल ।राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाइड्रोलॉजी रुड़की के वरिष्ठ वैज्ञानिक रेनोज जे थैयन की एम्स ऋषिकेश में कोरोना के चलते मौत हो गई है। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों में शुमार रेनोज का इलाज करुणा शंकर में छोड़ने के बाद एम्स ऋषिकेश में चल रहा था ।जिनकी गुरुवार को मौत हो गयी ।
वह कुछ दिन पहले ही आपदा ग्रस्त इलाके चमोली से होकर आए थे । जिनके संबंध में बताया जा रहा है, कि गुड फ्राइडे के दौरान उन्होंने रुड़की में आयोजित एक पार्टी में अपने परिजनों के साथ शिरकत की थी ।उसके बाद से वह बिमारी से त्रस्त थे। और उनके परिवार के लोग भी बीमार पड़े हैं।जिनका उपचार चल रहा है । उसके बाद उनको एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया था। जहां आज उनकी मौत हो गयी है ।
इस घटना ने केवल एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि देश ने एक वैज्ञानिक भी खोया है। बताया जा रहा है कि एक अच्छे रिसर्चर और खासकर बादलों के फटने की संभावना और उनकी संवेदनशीलता का जो आकलन रिसर्च रिपोर्ट आई थी। उसमें थैयन का यूजीबी मे रोल अहम रहा था। जिस के संबंध में उनके द्वारा सरकार को अच्छी रिपोर्ट भी उपलब्ध हुई थी ।