कोरोना को लेकर लापरवाही हो सकती है घातक-अनिता ममगाई
ऋषिकेश 23अप्रैल – भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है।उत्तराखंड में संक्रमितों के बड़ते ग्राफ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने तमाम आवश्यक कदम उठाने की कवायद शुरू कर दी है।महापौर स्वयं शहर के हालात पर बारीक नजर बनाये हुए हैं।इस संदर्भ में उन्होंने कल शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तमाम विभागों की बैठक लेने का निर्णय भी लिया है।
महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि कोरोना की यह दूसरी लहर ज्यादा डेंजरस है, जिसे देखते हुए हेल्थ ऑथोरिटीज पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दे रही हैं।ऐसे में कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर से बचने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन की चेन बनने लगी है। बाजारों में भीड़ है। उन्होंने लोगो से दो गज की दूरी का ध्यान रखने, मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इस समय जो हालात हैं उसमें किसी भी तरह की लापरवाही घातक साबित हो सकती है।उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन का पूरा फोकस लोगों को इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ निगम के तमाम वार्डो के सैनेटाइजेशन पर लगा हुआ है।इस संदर्भ में कल वह वीडियो कानफ्रेसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक भी लेंगी जिसमें अभियान को युद्व स्तर पर शुरु करने को लेकर मंथन किया जायेगा।