ऋषिकेश ,23 अप्रैल ।शुक्रवार की शाम को तेज हवा के साथ हुई, जमकर मूसलाधार वर्षा के साथ ओलावृष्टि ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश का पारा लुढ़का दिया है ।जिसके कारण ठंडक बढ़ गई है। लोगों द्वारा बक्सों में संभाल कर रखे गए, गर्म कपड़ों को पुनः निकाल लिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते शुक्रवार की शाम को 5:30 बजे तीर्थ नगरी के आसपास के क्षेत्रों में जमकर वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसके कारण सभी सड़कें व खाली पड़े मैदान ओलों की सफेद चादर में बदल गए थे।
ओलावृष्टि लगभग 15 मिनट तक लगातार होती रही। वही तेज हवाओं के कारण कई जगह पर पेड़ों के गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गए, लेकिन किसी भी जगह से जनहानि होने का समाचार नहीं है ।ऋषिकेश हरिद्वार -बायपास मार्ग पर सड़क पर गिरे तेज हवा के कारण गिरे पेड़ों से विद्युत आपूर्ति घंटो तक बाधित रही। वहींं किसान विनोद जुगलान का कहना था कि ओलावृष्टि के गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
Leave a Reply