कोरोना महामारी को देखते हुए ऋषिकेश, श्रीनगर में रात्रि प्रवास एवं दर्शन कार्यक्रम स्थगित हुआ।
ऋषिकेश: 24 अप्रैल । श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु नरेन्द्रनगर राजदरबार से 29 अप्रैल दोपहर में तिलों के तेल का कलश गाडू घड़ा सादगी पूर्वक बदरीनाथ धाम को रवाना हो जायेगा। पहले चरण में तेलकलश डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर के लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचेगा।
17 मई शाम को तेलकलश बदरीनाथ पहुंचेगा। 18 मई को प्रात: 4.15 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेगे। कोरोना महामारी के दृष्टिगत तेलकलश यात्रा को डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने अति संक्षिप्त कर दिया है। तेलकलश देवस्थानम बोर्ड के चेलाचेतराम धर्मशाला रेल्वे रोड ऋषिकेश में प्रवास एवं दर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत से इस बार गाडू घड़ा तेलकलश कार्यक्रम में केवल चार सदस्य शामिल होंगे। नरेन्द्रनगर राजदरबार में सादगी एवं संक्षिप्तरुप से गाडू घड़ा हेतु तिलों का तेल पिरोया जायेगा।
तेल कलश हेतु 28 अप्रैल को पंचायत के चुनिंदा चार सदस्य नरेन्द्रनगर पहुंचेगे। 29 अप्रैल को तेलकलश राजदरबार से सीधे बदरीनाथ धाम को रवाना हो जायेगा।
Leave a Reply