ऋषिकेश 24 अप्रैल । पुराने रेलवे स्टेशन पर सड़क के किनारे पड़े एक युवक को राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि जीआरपी पुलिस के एक कर्मचारी द्वारा एक युवक को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा शनिवार कि सुबह उपचार के लिए लाया था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।
जिसका नाम आनंद सिंह पुत्र स्वर्गीय भूरिया सिंह उम्र 38 साल निवासी 14 मीरा नगर ऋषिकेश बताया गया है जो कि मीरा नगर में अपने साथियों के साथ किराए पर रहता था। आनंद शुक्रवार की रात से अपने कमरे पर नहीं पहुंचा था । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसने उसे राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है ।इसी के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply