मुख्यमंत्री ने भू स्वामित्व कार्ड वितरित किये गए।


 

देहरादून/ ऋषिकेश, 24 अप्रैल ।राष्टीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा भू स्वामित्व कार्ड वितरित किये गए। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से यमकेश्वर विकास खण्ड के एकमात्र ग्राम सभा फलदाकोट के लाभार्थियों का चयन हुआ था।ग्राम सभा फलदाकोट के अंतर्गत भेलड़ूंगा गांव के प्यारेलाल जुगरान,रविन्द्र जुगरान,भगवती देवी को मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड देकर सम्मानित किया गया।स्वामित्व योजना एक ऐसी योजना है जिसमे देश के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा उनकी ज़मीनो और मकानों का मालिकाना हक़ देने के लिए सम्पति कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं।इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है। एवम लाभार्थियों को अपनी जमीन पर आसानी से लोन भी उपलब्ध हो सकेगा। ग्राम विकास पंचायत अधिकारी दीपक नेगी ने बताया कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि सम्पूर्ण प्रदेश में हमारी ग्राम सभा का चयन हुआ है।
दीपक नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के उच्चाधिकारी पंचायती सचिव हरीश सेमवाल,डीपीआरओ जाफर खान,डीपीआरओ पौड़ी एम एम खान खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर अपर्णा बहुगुणा,एडीओ पंचायत रणवीर सिंह कठैत, ग्राम प्रधान फलदाकोट मेनका देवी का सहयोग रहा है।ग्राम कस्याळी निवासी विस्वजीत सिंह नेगी ने तीनों लाभार्थियों को सम्मानित होने की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *