ऋषिकेश में फिर से नव आवंटित शराब की दुकानों को निरस्त करने के लिए नारी शक्ति संगठन ने संभाला मोर्चा,जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,  सरकार को चेताते हुए सड़क पर उतर जन आंदोलन करने का दिया हवाला,  


ऋषिकेश 12 नवंबर। ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी नटराज चौक के समीप नव आवंटित शराब की दुकान एफ 0एल0 5 डी को  मुख्य मार्ग से हटाने के संबंध मे उत्तराखंड नारी शक्ति संगठन के अध्यक्ष अनीता कोठियाल के नेतृत्व में महिलाओ ने मोर्चा संभालते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में नारी शक्ति संगठन की महिलाओं का कहना है कि  ऋषिकेश चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार है देश विदेश में शुभ विख्यात चारों धामों गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ एवं बद्रीनाथ की यात्रा करने वाली तीर्थ यात्री सड़क मार्ग रेल मार्ग हवाई मार्ग से ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी नटराज चौक पहुंचते हैं जहां पर प्रशासन द्वारा ऋषिकेश देहरादून मुख्य मार्ग पर एक शराब की दुकान एफ 0एल 05 डी0 एस 0 का लाइसेंस जारी किया गया है

जिस जगह पर यह दुकान खोली जा रही है वहीं से हिमालय हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के लिए जाने वाले मरीज उनके तिमारदार हिमालयन यूनिवर्सिटी जाने वाली छात्र-छात्राओं का बस स्टॉप है इस जगह पर गढ़वाल यात्रा पर जाने के लिए पूरे गढ़वाल मंडल के लिए जीप कमांडर टैक्सी चलाते हैं गढ़वाल क्षेत्र के लिए यही से सवारी भरते हैं यह शराब की दुकान खुलने से तत्काल क्षेत्र का माहौल खराब होगा और आए दिन शराबियों एवं नशेड़ियों द्वारा महिलाओं छात्राओं एवं महिला यात्रियों पर छीटा कशी करना अश्लील फबतिया कासना छेड़खानी करने की घटनाएं आम हो जाएगी साथ ही जीप कमांडर टैक्सी यूनियन के शराब की दुकान के बिल्कुल बगल में स्थापित होने के कारण टैक्सी चालकों द्वाराशराब पीकर सवारी टैक्सी गाड़ी चलाने से किसी भी दिन जान माल की भारी जनहानि होने की प्रबल संभावना बन जाएगी नटराज मुख्य चौक पर उत्तराखंड की अस्मिता एवं उत्तराखंड के मान सम्मान के प्रति स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है उन्हीं के नाम पर इस नटराज चौक का नाम इंद्रमणि बडोनी चौक रखा गया हैअब वही पर यह शराब की दुकान खोली जा रही है ।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में नारी शक्ति संगठन की महिलाओं ने निवेदन किया है कि सामाजिक जन विरोध जन भावना एवं जन हानि की प्रबल समस्याओं के चलते उक्त एफ एल डी एस दुकान को तत्काल निरस्त मुख्य मार्ग से हटाने की कृपा करें जिसके लिए उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऋषिकेश तीर्थ नगरी के जनवासियों की जन भावनाओं को सरकार द्वारा नजरंदाज किया जाता है तो धार्मिक तीर्थ नगरी ऋषिकेश की जनता को सड़क पर उतरकर मजबूर हो जन आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष अनीता कोठियाल,  सचिव सुलोचना स्टीवाल रीजनल राष्ट्रीय पार्टी विमला नौटियाल शशि बंगवाल चित्रा शर्मा कुसुम जोशी संजीव शर्मा पंकज इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *