शराब की दुकान का विरोध करना पड़ा ग्रामीणों को भारी, 5 नामजद और 50 अज्ञात सहित 55 लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज,



ऋषिकेश,01मई । मंगलवार को ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुली गुमानीवाला में शराब की दुकान का विरोध करत‌े  हुए स्थानीय लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूध किए जाने के आरोप में 5 नामजद और 50 अज्ञात सहित 55 लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोतवाली ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई की कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा गुमानीवाला क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में गुमानीवाला मुख्य सड़क मार्ग को अवरूद्ध किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट कोतवाली ऋषिकेश  पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर विरोध करते हुए मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली वाहनों तथा एम्स जाने वाले मरीजों की एम्बुलेंस का आवागमन बाधित हो गया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एम्स जाने वाले मरीजों को भी अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पडा। मौके पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, परन्तु वह लोग नहीं माने तथा उनके द्वारा लगभग ढाई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया।

जिस पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए वीरेंद्र रमोला, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, उषा चौहान, निर्मल उनियाल सहित 55 व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने पर धारा 341 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गुमानीवाला में शराब का ठेका खुलने के विरोध में उबाला ग्रामीणों का गुस्सा   सड़क पर लगाया जाम, भारी पुलिस बल ने संभाला मोर्चा 



ऋषिकेश, 30 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुमानीवाला में सरकारी शराब का दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने ‌जमकर विरोध करते हुए ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है।

उल्लेखनीय कि उत्तराखंड सरकार की शराब नीति के चलते ऋषिकेश क्षेत्र में भी पहले भी पांच शराब की दुकानें खोली गई थी, इसी के चलते गुमानी वाला में भी शराब की दुकान खोली जा रही है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किए जाने का निर्णय लिया था। अपने निर्णय के अनुसार मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया।

चक्का जाम करने वालों में ‌विरेंद्र रमोला, विपिन पंत, विजेंद्र मोघा  निर्मला उनियाल ,उषा चौहान , राजेंद्र गैरोला मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस, विकास सेमवाल , विजय जुगलान, रोमा सहगल आदि रूप से उपस्थित थे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी संदीप सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित है।

ऋषिकेश में फिर से नव आवंटित शराब की दुकानों को निरस्त करने के लिए नारी शक्ति संगठन ने संभाला मोर्चा,जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,  सरकार को चेताते हुए सड़क पर उतर जन आंदोलन करने का दिया हवाला,  



ऋषिकेश 12 नवंबर। ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी नटराज चौक के समीप नव आवंटित शराब की दुकान एफ 0एल0 5 डी को  मुख्य मार्ग से हटाने के संबंध मे उत्तराखंड नारी शक्ति संगठन के अध्यक्ष अनीता कोठियाल के नेतृत्व में महिलाओ ने मोर्चा संभालते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में नारी शक्ति संगठन की महिलाओं का कहना है कि  ऋषिकेश चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार है देश विदेश में शुभ विख्यात चारों धामों गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ एवं बद्रीनाथ की यात्रा करने वाली तीर्थ यात्री सड़क मार्ग रेल मार्ग हवाई मार्ग से ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी नटराज चौक पहुंचते हैं जहां पर प्रशासन द्वारा ऋषिकेश देहरादून मुख्य मार्ग पर एक शराब की दुकान एफ 0एल 05 डी0 एस 0 का लाइसेंस जारी किया गया है

जिस जगह पर यह दुकान खोली जा रही है वहीं से हिमालय हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के लिए जाने वाले मरीज उनके तिमारदार हिमालयन यूनिवर्सिटी जाने वाली छात्र-छात्राओं का बस स्टॉप है इस जगह पर गढ़वाल यात्रा पर जाने के लिए पूरे गढ़वाल मंडल के लिए जीप कमांडर टैक्सी चलाते हैं गढ़वाल क्षेत्र के लिए यही से सवारी भरते हैं यह शराब की दुकान खुलने से तत्काल क्षेत्र का माहौल खराब होगा और आए दिन शराबियों एवं नशेड़ियों द्वारा महिलाओं छात्राओं एवं महिला यात्रियों पर छीटा कशी करना अश्लील फबतिया कासना छेड़खानी करने की घटनाएं आम हो जाएगी साथ ही जीप कमांडर टैक्सी यूनियन के शराब की दुकान के बिल्कुल बगल में स्थापित होने के कारण टैक्सी चालकों द्वाराशराब पीकर सवारी टैक्सी गाड़ी चलाने से किसी भी दिन जान माल की भारी जनहानि होने की प्रबल संभावना बन जाएगी नटराज मुख्य चौक पर उत्तराखंड की अस्मिता एवं उत्तराखंड के मान सम्मान के प्रति स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है उन्हीं के नाम पर इस नटराज चौक का नाम इंद्रमणि बडोनी चौक रखा गया हैअब वही पर यह शराब की दुकान खोली जा रही है ।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में नारी शक्ति संगठन की महिलाओं ने निवेदन किया है कि सामाजिक जन विरोध जन भावना एवं जन हानि की प्रबल समस्याओं के चलते उक्त एफ एल डी एस दुकान को तत्काल निरस्त मुख्य मार्ग से हटाने की कृपा करें जिसके लिए उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऋषिकेश तीर्थ नगरी के जनवासियों की जन भावनाओं को सरकार द्वारा नजरंदाज किया जाता है तो धार्मिक तीर्थ नगरी ऋषिकेश की जनता को सड़क पर उतरकर मजबूर हो जन आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष अनीता कोठियाल,  सचिव सुलोचना स्टीवाल रीजनल राष्ट्रीय पार्टी विमला नौटियाल शशि बंगवाल चित्रा शर्मा कुसुम जोशी संजीव शर्मा पंकज इत्यादि मौजूद थे।

बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले 25 कैंप,रिसोर्ट संचालकों/ स्वामी के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही 2 हुए गिरफ्तार



ऋषिकेश 30 सितंबर। अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में 25 कैंप रिसोर्ट संचालकों स्वामी के विरुद्ध मुनि की रेती पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया है।जनपद टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर द्वारा जनपद में संदिग्घ व्यक्तियों, शराब की तस्करी करने वाले, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट/ढाबा मालिकों व कैम्प संचालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  अपर पुलिस अधीक्षक  क्षेत्राधिकारी ,नरेन्द्र नगर के निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह द्वारा शिवपुरी क्षेत्र में बीती रात 29.09.23 को पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस शिवपुरी क्षेत्र में रॉयल ग्रीन, मूनलाइट, ब्लू हेवन रिजॉर्ट, ब्लू मून, स्टेइंग कैम्प,पाम रिसोर्ट यूनिकॉर्न आदि 25 कैम्पों व रिसोर्ट को चेक किया गया। पुलिस टीम द्वारा ब्लू हेवन कैंप को चेक किया गया तो वहां कैम्प संचालक दीपक पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी,ज्वालापुर, हरिद्वार (उम्र 33 वर्ष) द्वारा कैंप में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी तथा एक अन्य कैंप रॉयल ग्रीन को चेक करने पर कैंप संचालक देवेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम गंज डुंडवारा, थाना गंज जिला कासगंज उ0प्र0(उम्र 25 वर्ष) द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। उक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर शराब पिलाने का लाइसेंस न होने के कारण उपरोक्त पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण कैंप संचालकों तथा रिजॉर्ट संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 25 कैम्प/रिसॉर्ट संचालकों से 12500/- रुपए जुर्माना वसूला गया।

ऋषिकेश में खुले डिपार्टमेंटल स्टोर में हो रही शराब की बिक्री के विरोध धरने प्रदर्शन को लेकर स्टोर के संचालक ने लिया कोर्ट का सहारा, न्यायालय ने स्टोर के 200 मीटर दायरे में धरने प्रदर्शन को किया प्रतिबंधित  



ऋषिकेश 12 सितंबर । तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पिछले कई दिनों से डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब की बिक्री को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर सिटी लाइट ग्रॉसरी एंड स्पिरिट स्टोर के संचालक द्वारा कोर्ट का सहारा लिया है।

जिस पर ऋषिकेश न्यायालय सीनियर सिविल जज द्वारा उपरोक्त सिटी लाइट ग्रोसरी एंड स्पिरिट स्टोर के संचालक को राहत देते हुए डिपार्टमेंटल स्टोर के आसपास 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के धरने प्रदर्शन व आंदोलन करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।उपरोक्त मामले में सिटी लाइट ग्रोसरी एंड स्पिरिट स्टोर के मालिक द्वारा न्यायालय में एक वाद प्रस्तुत किया गया।

जिस पर उनके अधिवक्ता संदीप सिंह पायल ने बताया कि उक्त दुकान आबकारी विभाग की और से नियमानुसार राज्य सराकर के शासनादेश के अन्तर्गत दिया गया लाईसेंस के निर्धारित शुल्क को अदा करने के बाद दुकान को खोला गया है। इस दुकार को खोले जाने के बाद दुसरे पक्ष द्वारा कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके के व्यवसाय में हस्तक्षेप कर रहे है। जिनके द्वारा जो लगातार धरना प्रदर्शन, आन्दोलन किया जा रहा है उसको प्रदर्शितः करने के लिए  समाचार पत्रों की छायाप्रति तथा सोशल मीडिया पर लिखी गयी खराब तथा लोगों का दुकान के सामने भीड लगाने धरना प्रदर्शन करने तथा मौके पर पुलिस के आने वाले फोटोग्राफ संलग्न किए गये हैं।उन्होंने दायर वाद में यह मांग करी की दुकान से 500 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन आंदोलन तथा ग्राहकों को आने-जाने में अवरोध उत्पन्न ना करें।

जिसका संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने अपना मत दिया  कि प्रथदृष्ट्या एक पक्षीय रूप से बादी द्वारा सरकारी नियमों के तहत औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 15 लाख रूपये की फीस राज्य सरकार को देने के बाद लाईसेंस प्राप्त किया गया है। सीमित अवधि के लिए दिनाक 16.08.2023 से 31.03.2024 तक प्रदान किया गया है। ऐसे में प्रतिवादीगण को मिलकर स्थानीय स्तर पर वादी की दुकान के आगे बिना कारण धरना प्रदर्शन करना और दुकान को चलाने में व्यवधान उत्पन्न करने का कोई आधार उत्पन्न नहीं हो रहा है।

जिस पर न्यायालय ने अपना मत देते हुए कहा कि   अगली सुनवायी तक प्रतिवादी को वादी की दुकान City Lite Grosty & Spirit Store, FL-5Ds (डिपार्टमेंट स्टार) के सामने तथा उसके आस पास 200 मीटर तक धरना प्रदर्शन, आन्दोलन करना तथा दुकान पर ग्राहकों को आने जाने से रोकने के लिए अगली तिथि तक निषिद्ध किया जाता है।

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में शराब तस्कर लग्जरी गाड़ियों में कर रहे हैं देसी शराब की तस्करी, लग्जरी गाड़ी सहित 14 पेटी देसी शराब के साथ किया शराब तस्कर को गिरफ्तार



ऋषिकेश 6 जून ऋषिकेश में लग्जरी कार से शराब तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को 14 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक देहात  व  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिस पर गठित टीमों द्वारा अभियान के तहत  दिनांक 5 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान हनुमान मंदिर लक्कड़ घाट के पास से एक लग्जरी कार एसेंट गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB2569 में कुल 14 पेटी अवैध देसी शराब जाफरान की तस्करी करते 01 अभियुक्त फरमान पुत्र सलीम अहमद निवासी मुस्लिम कॉलोनी लखीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियुक्त फरमान के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।