कोरोना के कहर से देश को फिलहाल राहत नहीं मिल रही है
लगातार चौथे दिन देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा नए मामले मिले
नई दिल्ली 25अप्रैल । कोरोना के कहर से देश को फिलहाल राहत नहीं मिल रही है। लगातार चौथे दिन देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा नए मामले मिले। ऐसा आज तक दुनिया के किसी भी देश में नहीं हुआ। शनिवार (24 अप्रैल) को देश में 3.49 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 2760 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, दिल्ली और महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि हालात पर काबू पाने के मकसद से दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,192 मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के इस जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या 4,46,376 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा संक्रमण से 46 और मरीजों की जान चली गई। जिल में मृतक संख्या बढ़कर 7,232 हो गई है। उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों के ब्यौरे उपलब्ध नहीं कराए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, कोविड-19 के मामले 76,678 हैं और मृतक संख्या 1,447 है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू लागू है। इस दौरान सुबह 6 से 10 बजे तक खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए दुकानें खुलीं तो लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान तक नहीं रखा।
Leave a Reply