ऋषिकेश, 25 अप्रैल ।रविवार को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा की गई शक्ति के कारण,लॉकडाउन का असर पूरी तरह से तीर्थ नगरी मैं देखने को मिला। जिसके चलते मुख्य बाजारों के साथ नगर की तमाम सड़कें सुनसान रही। पुलिस कर्मचारी लगातार नगर व गली मोहल्ले में अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत देते रहे ।मुख्य बाजारों और गली मोहल्लों में खुल रही, दुकानों को पुलिस ने जबरन बंद कराया ।इस दौरान नगर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात रही, किसी भी बाहरी व्यक्ति को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया। और ना ही नगर में लोगों को बाहर निकलने दिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर नगर में सभी प्रकार की दुकानें बंद रहने से सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा ।पुलिस ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया । रविवार कि सुबह सवेरे से ही नगर में कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुले, जिसके कारण शनिवार और रविवार के लॉकडाउन का काफी असर दिखाई दिया ।ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानें पूरी तरह से बंद रही, वही लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोरों, सब्जी तथा दूध दही की डेयरी को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। जिसकी सफलता के लिए पुलिस दिन भर गस्त करती रही। इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले दोपहिया वाहनों के पुलिस ने चालान भी किए।
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन की शक्ति का असर तीर्थ नगरी में दिखा

Leave a Reply