ऋषिकेश ,25 अप्रैल ।श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने 10 मई से खुलने वाले हेमकुंड साहिब के कपाट की तिथि को अग्रिम निर्णय तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह जानकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने देते हुए बताया कि पूर्व में ट्रस्ट द्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने की तिथि 10 मई निश्चित की गई थी परंतु कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह तिथि स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट की अगली बैठक में कपाट खोले जाने का निर्णय किया जाएगा जिसकी सभी श्रद्धालुओं को सूचना दी जाएगी ।
Leave a Reply