ऋषिकेश 26अप्रैल ।आज दिनांक 26 अप्रैल 2021 को फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति का धरना जीवनी माई मार्ग से मंडी संचालन को लेकर 42 वे दिन भी लगातार जारी है
समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दूसरे लहर के कारण आमजन में संक्रमण की दर बहुत तेजी से बढ़ रही है इस संक्रमण की दर को कम करने हेतु केंद्र व राज्य की सरकारें जरूरी कदम उठा रही है ।
जरूरी कदम के तहत कल 27 अप्रैल 2021 से 3 मई 2021 तक कोविड- कर्फ्यू के कारण फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति का धरना कोविड की सामान्य स्थिति होने तक स्थगित किया जा रहा है सामान्य स्थिति होने के पश्चात धरना पुनः संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता सुभाष गुप्ता विजय कुमार गुप्ता हरीश चंद्र गुप्ता विधिचंद राधेश्याम कीमत गुप्ता रामचंद्र अनिल राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply