महापौर ने किया टेलीमेडिसिन क्लीनिक का शुभारंभ


ऋषिकेश 27अप्रैल-डायग्नोज आयुष पॉलीक्लिनिक एंड डायग्नोज लैब द्वारा टेलीमेडिसिन क्लीनिक का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि लाँकडाउन में विभिन्न रोगों से जूझ रहे रोगियों के लिए यह टेलीमेडिसिन क्लीनिक उम्मीद की संजीवनी लेकर आया है।जहां उन्हें इसमें पीजीआई चंडीगढ़, दिल्ली एम्स, बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) सहित देशभर के विभिन्न शहरों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा ऑनलाइन कंसलटेंसी का लाभ मिल सकेगा।महापौर ने कहा कि कोरोना की लहर इन दिनों अपने चरम पर है।इस वैश्विक महामारी की वजह से अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित होने में कारण मरीजों को अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।ऐसे में नगर के हार्ट आँफ सिटी देहरादून रोड़ स्थित राजकीय चिकित्सालय के समीप टेलीमेडिसिन
क्लीनिक के खुलने से निश्चित ही रोगियों को बेहद लाभ मिलेगा इसके पूर्व महापौर ने फीता काटकर विधिवत रूप से टेली मेडिसिन क्लीनिक का शुभारंभ किया ।इस दौरान उन्होंने क्लीनिक में तमाम व्यवस्थाओं को भी बारीकी से परखा।इस दौरान प्रदीप असवाल , गौरव केन्थुला आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *