ऋषिकेश 25 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह(15 जनवरी से 14 फरवरी तक)के अन्तर्गत वाहन स्वामियों/चालको हेतु उप-समभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में परिवहन विभाग ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट न लगाए जाने की दृष्टिगत उनको हेलमेट की उपयोगिता के बारे में अवगत कराते हुए चालान भी किए गए।
इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उक्त शिविर में बस, टैक्सी/मैक्सी, आटो/विक्रम यूनियन, ऋषिकेश, ट्रैकर कमाण्डर सूमो यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन, ऋषिकेश छोटाहाथी डिलीवरी वैन यूनियन व स्कूल वाहनों के वाहन स्वामियों/चालको ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया ओर लाभान्वित हुए।
इसी क्रम में आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश मोहित कोठारी (प्रवर्तन) के निर्देशानुपालन में ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत परिवहन प्रवर्तन टीमों द्वारा बिना हेलमेट वाहन संचालन करने वाले वाहन स्वामियों/चालको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई।
प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत टीमों द्वारा वाहन स्वामियों/चालको को दुर्घटना होने पर सर में चोट लगने के दुष्परिणामों के विषय में अवगत कराया गया तथा लगभग 80 चालान किये गये।
Leave a Reply