उत्तराखंड परिवहन निगम के खिलाफ गढ़वाल में चल रही बिना परमिट की बसों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर हुआ विरोध -15 फरवरी तक अवैध बसों का संचालन ना रोका गया तो किया जाएगा अनिश्चितकालीन चक्का जाम- जितेंद्र नेगी



ऋषिकेश, 6 फरवरी।  गढ़वाल मंडल के उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा गढ़वाल के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्र के मार्ग पर बिना परमिट के बसोंं का संचालन किए जाने के विरोध में उत्तराखंड परिवहन सें जुडी सभी संस्थाओं ने उक्त व्यवस्था का मंगलवार को नटराज चौक पर जमकर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। उत्तराखंड परिवहन निगम के खिलाफ विभिन्न मोटर कंपनियों के प्रतिनिधियों इस धरना प्रदर्शन में‌ भाग लिया।

इस अवसर पर टिहरी गढ़वाल गढ़वाल बस ऑपरेटर यूनियन के सचिव जितेंद्र नेगी ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा गढ़वाल मंडल के पर्वतीय मार्ग पर बिना रोड परमिट के परिवहन निगम द्वारा गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र से बसों का संचालन किया जा‌ रहा है जिसमें देहरादून से घनसाली देहरादून से ही सेममुखेम तथा देहरादून से जोशीमठ ,पांडुकेश्वर के लिए बसें राजधानी से दून संभाग की मिली भगत से चलाई जा रही है। इसके इसकी सूचना भी संबंधीय विभाग को दी गई है। परंतु अभी तक उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

उन्होंने कहा कि संभाग के परिवहन प्राधिकरण देहरादून द्वारा जारी किसी भी रूट पर जारी किए गए परमिट से कोई भी वहान संचालन नहीं किया जा सकता उसके बावजूद भी यह वहान कांटेक्ट कैरिज के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिससे संगठन और प्राइवेट संचालन समिति के वाहनों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। जिससे स्थानीय चालकों की रोजी-रोटी हो गए हैं। इस संकट से बचाने के लिए तत्काल प्रभाव से इस प्रकार के अवैध संचालन को बंद किया जाना आवश्यक है ।

जितेंद्र नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह उनका सांकेतिक प्रदर्शन और धरना था यदि 15 फरवरी तक इसको नहीं रोका गया तो संपूर्ण उत्तराखंड में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारी सभी परिवहन संस्थाओं द्वारा कर ली गई है।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रैली का किया अयोजन,इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देते हुए दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों ओर ई-रिक्शा वाहनों को रैली में किया शामिल ,



ऋषिकेश 29 जनवरी।( रणवीर सिंह)। उत्तराखंड में भी भारत सरकार सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा नियोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नियोजित कार्यक्रमों को रूपरेखा देते हुए आज परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों,  ई-रिक्शा वा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को भी शामिल किया गया। 

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के क्रम में 15-01-24 से 14-02-24 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत परिवहन विभाग उत्तराखंड के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा एक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गई।

उत्तराखंड में भी भारत सरकार सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा नियोजित सड़क सुरक्षा मा के अंतर्गत नियोजित कार्यक्रमों को रूपरेखा देते हुए आज परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा भी  इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देते हुए दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों ओर ई-रिक्शा वाहनों को रैली में शामिल किया गया, ताकि लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ ही वातावरण में फैल रहे पॉल्यूशन(प्रदूषण) के प्रति ध्यान केंद्रित किया जा सके।
साथ ही यह अपील भी की गई की वाहनों का संचालन करते समय हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे, शराब पीकर वाहन का संचालन कभी नहीं करेंगे, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, दो पहिया वाहन का संचालन करते समय हेलमेट अवश्य लगाएंगे, चौपाइयां वाहनों का संचालन करते समय सीट बेल्ट पहनेंगे। हमेशा दुर्घटना पीड़ित की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे आदि स्लोगनों/पंपलेट पोस्टर -बैनर के माध्यम से जन जागरूक किया।
उक्त रैली को ARTO प्रसाशन  अरविंद पांडेय  ,ARTO प्रवर्त्तन  मोहित कोठारी ,परिवहन कर अधिकारी  अनिल कुमार द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, रैली सहायक सम्भागीय कार्यालय से होती हुई गौरा देवी चौक, नटराज चौक, होते हुए देहरादून चौक से त्रिवेणी घाट, कोयलघाटी ,मंशा देवी चौक होते हुए सहायक सम्भागीय कार्यलय ऋषिकेश में आकर सम्पन हुई।

इस अवसर पर परिवहन विभाग की इंटरसेप्टर टीमों द्वारा भी रैली में प्रतिभाग किया गया, जिसमें इंटरसेप्टर प्रभारी  जेठु सिंह , बरूमल, मेहताब अली के साथ ही प्रवर्तन आरक्षी  आदर्श कुमार, अमन , अर्जुन, सुरेन्द्र राणा द्वारा भी रैली को व्यवस्थित रूप सम्पन करने हेतु सहयोग किया गया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग ने किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,



ऋषिकेश 25 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह(15 जनवरी से 14 फरवरी तक)के अन्तर्गत वाहन स्वामियों/चालको हेतु उप-समभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में परिवहन विभाग ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट न लगाए जाने की दृष्टिगत उनको हेलमेट की उपयोगिता के बारे में अवगत कराते हुए चालान भी किए गए।

इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उक्त शिविर में बस, टैक्सी/मैक्सी, आटो/विक्रम यूनियन, ऋषिकेश, ट्रैकर कमाण्डर सूमो यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन, ऋषिकेश छोटाहाथी डिलीवरी वैन यूनियन व स्कूल वाहनों के वाहन स्वामियों/चालको ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया ओर लाभान्वित हुए।

इसी क्रम में आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश मोहित कोठारी (प्रवर्तन) के निर्देशानुपालन में ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत परिवहन प्रवर्तन टीमों द्वारा बिना हेलमेट वाहन संचालन करने वाले वाहन स्वामियों/चालको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई।

प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत टीमों द्वारा वाहन स्वामियों/चालको को दुर्घटना होने पर सर में चोट लगने के दुष्परिणामों के विषय में अवगत कराया गया तथा लगभग 80 चालान किये गये।