सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रैली का किया अयोजन,इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देते हुए दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों ओर ई-रिक्शा वाहनों को रैली में किया शामिल ,


ऋषिकेश 29 जनवरी।( रणवीर सिंह)। उत्तराखंड में भी भारत सरकार सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा नियोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नियोजित कार्यक्रमों को रूपरेखा देते हुए आज परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों,  ई-रिक्शा वा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को भी शामिल किया गया। 

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के क्रम में 15-01-24 से 14-02-24 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत परिवहन विभाग उत्तराखंड के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा एक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गई।

उत्तराखंड में भी भारत सरकार सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा नियोजित सड़क सुरक्षा मा के अंतर्गत नियोजित कार्यक्रमों को रूपरेखा देते हुए आज परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा भी  इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देते हुए दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों ओर ई-रिक्शा वाहनों को रैली में शामिल किया गया, ताकि लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ ही वातावरण में फैल रहे पॉल्यूशन(प्रदूषण) के प्रति ध्यान केंद्रित किया जा सके।
साथ ही यह अपील भी की गई की वाहनों का संचालन करते समय हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे, शराब पीकर वाहन का संचालन कभी नहीं करेंगे, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, दो पहिया वाहन का संचालन करते समय हेलमेट अवश्य लगाएंगे, चौपाइयां वाहनों का संचालन करते समय सीट बेल्ट पहनेंगे। हमेशा दुर्घटना पीड़ित की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे आदि स्लोगनों/पंपलेट पोस्टर -बैनर के माध्यम से जन जागरूक किया।
उक्त रैली को ARTO प्रसाशन  अरविंद पांडेय  ,ARTO प्रवर्त्तन  मोहित कोठारी ,परिवहन कर अधिकारी  अनिल कुमार द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, रैली सहायक सम्भागीय कार्यालय से होती हुई गौरा देवी चौक, नटराज चौक, होते हुए देहरादून चौक से त्रिवेणी घाट, कोयलघाटी ,मंशा देवी चौक होते हुए सहायक सम्भागीय कार्यलय ऋषिकेश में आकर सम्पन हुई।

इस अवसर पर परिवहन विभाग की इंटरसेप्टर टीमों द्वारा भी रैली में प्रतिभाग किया गया, जिसमें इंटरसेप्टर प्रभारी  जेठु सिंह , बरूमल, मेहताब अली के साथ ही प्रवर्तन आरक्षी  आदर्श कुमार, अमन , अर्जुन, सुरेन्द्र राणा द्वारा भी रैली को व्यवस्थित रूप सम्पन करने हेतु सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *