ऋषिकेश,20 मार्च । आगामी अप्रैल माह से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा 2025 की तैयारी को लेकर परिवहन विभाग ने चार धाम यात्रा का संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन से जुड़ी सभी कंपनियों के संचालकों और चार धाम यात्रा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
गुरुवार को परिवहन विभाग के कार्यालय में आयोजित आरटीओ प्रशासन सुशील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले को देखते हुए उत्तराखंड में अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा 2025 में भी लगभग 60 लाख तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है। जिनके इंतजाम के लिए करीब 2000 बसों के बेड़े का इंतजाम कर लिया गया है और यदि जरूरत पड़ती है तो उसके लिए कुमाऊँ मंडल से भी बसों का इंतजाम रखने के लिए कह दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके के रजिस्ट्रेशन की सुविधा का भी इंतजाम किया गया है साथ ही साथ ऋषिकेश आने वाले यात्रियों के लिए तत्काल मौके पर ही रजिस्ट्रेशन का भी इंतजाम किया गया है। चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
साथ ही ऋषिकेश में जल्दी ही ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। तथा अन्य प्रदेशों से आकर यात्रा में जाने वाले वाहनों को भी शक्ति के साथ रोका जाएगा जिससे यात्रा में अफरा-तफरी का माहौल पैदा ना हो।यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अच्छी और सुविधाजनक बसें उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश भी दिए, इस व्यवस्था से विभाग के पास यात्रा काल के दौरान बसों का पूरा विवरण उपलब्ध हो सकेगा। यात्रा मार्ग पर लगने वाले जाम को लेकर संबंधित व्यक्ति के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान यातायात कंपनियों से जुड़े लोगों और परिवहन अधिकारियों के बीच रजिस्ट्रेशन के आधार से लिंक को लेकर भी तकरार देखी गई।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय द्वारा एक ज्ञापन भी सुशील कुमार को सोपा गया जिसमें उन्होंने बताया कि यात्रियों के पंजीकरण के संबंध में शासन प्रशासन द्वारा लगातार नए-नए प्रयोग किया जा रहे हैं इससे लाभ मिलने की बजाय यात्रियों एवं परिवहन व्यवसाईयों को जटिलता का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान में पंजीकरण को आधार से लिंक कर दिया गया है जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत जटिल हो गई है अतः इस प्रक्रिया को तुरंत हटाकर पूर्ववर्ती प्रक्रिया को लागू किया जाए।
बैठक में आरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार पांडे, एआरटीओ मोहित कोठारी, शैलेश तिवारी, प्रतीक जैन ,संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी, सुधीर राय, नवीन चंद रमोला, विजेंद्र सिंह कंडारी , हेमंत डग, राधेश्याम, कृष्णा पंत, दिनेश कठियाल, बलबीर नेगी, प्यारेलाल जुगलान, भोपाल सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह पंवार, पंकज शर्मा सुनील उनियाल,प्रेमपाल बिष्ट सहित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।
Post Views: 921













Leave a Reply