महा सैनिटाइजेशन अभियान से कोरोना की रफ्तार पर लगायेंगे अंकुश-अनिता ममगाई
सैनिटाइजेशन टीमों को पार्षदों के साथ लेकर अभियान चलाने के मेयर ने दिए निर्देश
ऋषिकेश 29 अप्रैल-शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने नई रणनीति के साथ आज से तमाम चालीस वार्डो में महा सैनेटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया है।महापौर द्वारा अभियान में जुटी टीमों को क्षेत्र के पार्षदों को साथ लेकर वार्डो में सैनेटाइजेशन के लिए निर्देशित किया गया है।
गुरुवार की सुबह नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाई ने महा सैनेटाइजेशन अभियान का शुभारंभ कराते हुए निगम की तमाम सैनेटाइजेशन टीमों और स्वच्छता प्रहरियों को तमाम वार्डो की और रवाना किया।महापौर ने बताया कि कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए निगम प्रशासन ने सैनेटाइजेशन को लेकर महा अभियान शुरू किया है।निगम प्रशासन युद्ध स्तर पर संक्रमण के खिलाफ जुटा हुआ है । खुद मोर्चे की अगुवाई कर रही महापौर ने बताया कि सैनिटाइजेशन करने वाली गाड़ियों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए गये हैं।टेंकों के साथ हाथों की मशीनों द्वारा भी तमाम वार्डो में पार्षदों के सहयोग के साथ अभियान चलाया जायेगा ।इस दौरान सफाई निरीक्षक सचिन रावत, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती, हवलदार नरेश खारवाल, जितेंद्र, राजेश डोगरा, मुकेश खैरवाल,राकेश खैरवाल, विनोद भारती, विनोद कुमार, विक्रम डोगरा, सुरेंद्र, थीरथ, विनेश आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।
Leave a Reply