ऋषिकेश 28 अप्रैल। रायवाला थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन चोरों को चोरी में उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ चोरी में गए माल को बरामद कर ले जाने का दावा किया है। रायवाला थाना पुलिस के अनुसार 28 अप्रैल को रायवाला निवासी राजपाल पुत्र पूर्ण सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर इंडेन कंपनी के दो गैस सिलेंडर, एक एलईडी टीवी, दो मोबाइल फोन चोरी कर लिये हैं।
जिसका पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसके बाद राजकुमार पुत्र स्वर्गीय राम कुमार निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला , सचिन शर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी हरिपुर कला, व प्रकाश कश्यप पुत्र गजराम निवासी हरिपुर कला को चोरी किए गए सामान व चोरी में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट डिजायर कार यूके 07 टीबी0 984 के साथ प्राइमरी स्कूल हरिपुर कला के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है चोरों ने चोरी किया जाना भी कबूल कर लिया है















Leave a Reply