इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऋषिकेश ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिखाई एकजुटता

-नगर के सभी चिकित्सक लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर -डॉ हरिओम प्रसाद

ऋषिकेश,30 अप्रैल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऋषिकेश ने देशभर में फैले कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए एकजुटता दिखाते हुए सभी लोगों से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन किए जाने की अपील करते हुए अपनी सेवाएं दिए जाने का ऐलान किया है । शुक्रवार को रेलवे मार्ग पर स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में डॉक्टरों की आयोजित बैठक के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में ऋषिकेश के तमाम डॉक्टर आपदा की स्थिति में आप लोगों के साथ है . उनका कहना था कि देशभर में फैली कोविड की दूसरी वेव और भी ज़्यादा ख़तरनाक है , और यह वाइरस बहुत खतरनाक है इसी वजह से इन्फ़ेक्शन बहुत तेज़ी से बढ रहा है ।

इसे लेकर प्रशाशन द्वारा लागू किये गये लॉक डाउन का हमें और कड़ाई के साथ पालन करना होगा . सोशल डिस्टेंस ही चैन को तोड़ने का एकमात्र उपाय है ,जिससे हम कोरोना वाइरस पर नियंतरण पा सकते है . डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि घर पर रहे , बुजुर्गों का ख़याल रखे , अड़ोस पड़ोस में ज़रूरत मंद लोगों की मदद करे , नियमित योगा व खुली हवा में व्यायाम करे , गरम पानी व आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए काढ़े का सेवन करे , बिलकुल भी घबरायें ना , सर्दी , खाँसी , बुख़ार व साँस लेने में कोई भी तकलीफ़ हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले और मास्क ज़रूर पहने . कभी हम कोरोना को हरा पाने में सफल होंगे। बैठक में नगर के तमाम चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!