ऋषिकेश/ हरिद्वार 30 अप्रैल। हरिद्वार के भीमगोड़ा के समीप स्थित काली मंदिर सुरंग के पास रेल के इंजन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। सिर में इंजन का एंगल घुसने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी-आरपीएफ पहुंची मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
बताया जा रहा है कि काली मंदिर के समीप रेलवे लाईन पर दोपहर बाद में एक युवक रेल की पटरी पर जा रहा था तभी वह रेल इंजन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।















Leave a Reply