ऋषिकेश,10जून ।श्री गंगा सभा ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश त्रिवेणीघाट पर 11 से 13 जून तक आयोजित अपने-अपने राम कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात कवि डा. कुमार विश्वास राम कथा सुनाएंगे।
सोमवार को ऋषिकेश स्थित प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए गंगा सभा संयोजक हर्षवर्धन शर्मा कार्यक्रम संयोजक चंद्रशेखर शर्मा, महामंत्री राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार 11 जून 2024 से 13 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय राम कथा रोजाना 2 घंटे करीब सांय 8:00 बजे से 10:00 तक होगा। जिसमे प्रख्यात राम कथा मर्मज्ञ एवं युगवक्ता डॉ. कुमार विश्वास अपनी अनूठी शैली में राम कथा के गुण रहस्यो का प्रस्तुतीकरण करेंगे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 4 से 5 हजार लोग राम कथा का आनंद लेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसका उद्देश्य अपनी संस्कृति से लोगों को जोड़ना है। यह कार्यक्रम गंगा आरती स्थल के नजदीक रहेगा। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
Post Views: 1,286
Leave a Reply